What is Project Appraisal in Hindi ? GyanByAshish
What Is Project Appraisal ?
दोस्तों इस पोस्ट में हम प्रोजेक्ट अप्रैज़ल को पुरे विस्तार में समझेंगे और मैं पूरा कोशिश करूँगा की आपको आसान शब्दों में समझा सकू।
दोस्तों ये पोस्ट आपके ज्ञान और नॉलेज के लिए आसान शब्दों में ब्यक्त करने जा रहा हूँ ।
सबसे पहले आपको पता होना चाहिए की प्रोजेक्ट और अप्रैज़ल का मतलब क्या होता हैं प्रोजेक्ट का मतलब होता हैं की आप कोई काम को करना चाहते हैं । और अप्रैज़ल का मतलब होता हैं की उस काम को करना चाहिए या नहीं उसके बारे में पूरा रिसर्च करना ।
अब हम प्रोजेक्ट अप्रैज़ल का मतलब होता हैं Pre-Investment यानि आप कोई भी Goods Or Service मैन्युफैक्चरिंग करते हैं या प्रोवाइड करते है किसी प्रकार आपके कंपनी प्रॉफिट नहीं हो रहा है तो आपको प्रोजेक्ट अप्रैज़ल मदद करता है की आपको कंपनी आगे बढ़ानी चाहिए या कंपनी बंद करदेना चाहिए ।
ये तो प्रोजेक्ट अप्रैज़ल का मतलब था अभी देखेंगे की प्रोजेक्ट अप्रैज़ल से आप अपने कंपनी में क्या सुधारना चाहिए क्युकी हमेसा कम्पटीशन में टिके रहने के लिए आपने आप को अपडेट करना पड़ता हैं और उसके साथ कस्टमर क्या डिमांड कर रहा हैं वो सभी आपके गुड्स और सर्विसेज में उसको मिल रहा हैं ऐसे बहुत से बाते होती हैं जो हम नीचे कुछ पॉइंट को डिसकस करूँगा ।
यदि आप किसी प्रकार की कंपनी चालू करते हैं तो उसके बारे में बहुत जानकारी एकत्रित करते हैं काफी समय लगाते हैं हमें कौन सा प्रोडक्ट बनाना चाहिए और इस प्रोडक्ट को क्यों बनाना जाहिए? क्या लोगो को इसकी जरुरत हैं ? क्या लोग इसकी मांग कर रहे हैं ? क्या इस प्रोडक्ट से कस्टमर की जरुरत पूरा हो सकता हैं ? क्या ये प्रोडक्ट हैं पर कस्टमर को इसकी कीमत ज्यादा देना पड़ रही हैं ऐसे बहुत से बाते हो सकते हैं ।
अभी जल्दी में हमारे प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने कहा की हमारे देश में टॉय की बहुत जरुरत है क्योकि जो भी टॉय होता था वह सभी चीन से आता था लेकिन आने वाले फ्यूचर में टॉय और गेम बनाये तो यहाँ से एक विचार मिलता है की आने वाले टाइम में हमारे देश से खिलौना और गेम बनेगा लेकिन आपको देखना है की फ्यूचर में किस प्रकार के खिलौना और गेम चलेगा ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any query Please Write here