Explain Phases of Project in Hindi
Hello friends my name is Ashish Yadav and you reading Gyan By Ashish Blog article Phases of a project so don't best your valuable time lets start
दोस्तों आप किसी प्रकार का कोई प्रोजेक्ट बनाते हो तो कुल कितने phases को follow करना पड़ता हैं यहाँ हम पूरा विस्तार में जांएगे
दोस्तों सबसे पहले आपको बता दू की कोई project पर काम करने के लिए पॉँच phases को फॉलो किया जाता है जो आपको नीचे दिए गए हैं |
1 Conception Phase
2. Definition Phase
3. Planning and organizing Phase
4. Implementation Phase
5. Clean-up Phase
दोस्तों अब हम सभी को एक एक करके विस्तार में देखेंगे
1. Conception Phase:
दोस्तों कन्सेप्शन फेज मतलब हमारे देश, जिला, गाँव आदि में किसी प्रकार का कोई तकलीफ होता है और उस तकलीफ को दूर करने के लिए हमें बहुत सरे idea सुझाव आते है उसे कन्सेप्शन फेज कहते हैं
जैसे मान लो हमारे देश में ट्रैफिक का महूत बड़ा समस्या होता है और उस समस्या को दूर करने के लिए जो बहुत आईडिया रेलवे, कार, बाइक, साइकिल, बुलेट ट्रैन, एयर लाइन, जैसे चीजे ध्यान में आते है या फिर कही फ्रिज बनाने से ये समस्या ख़तम हो जायेगा ये सभी तरीको को हम कन्सेप्शन फेज कहते हैं |
जो की सिर्फ एक विचार हैं जिससे लगता है की ये महारी समस्या ख़तम हो सकता हैं तो दोस्तों आपके प्रॉब्लम को दूर करने के लिए या अच्छा टेक्नोलॉजी लेन के लिए जो सभी ध्यान में आता है वह पहले फेज में रखा जाता है यानि उसे रिकॉर्ड किया जाता हैं
दोस्तों यहाँ हमारा दूसरे स्टेज का काम ख़तम होता हैं फिर हम अपना आगे का काम करते है जो हमें दूसरे फेज में लिखा हैं अब हम दूसरे फेज में आ जाते हैं |
2. Definition of Project
तो दोस्तों हमारा जो समस्या था उसे हम दूर करने के लिए बहुत आईडिया निकला अब आपको देखना है की जो हमारे समस्या को पूरा कर सकता है वो क्या है ऐसे फाइनल करने के लिए पूरा विस्तार में पेपर वर्क किया जाता है जो सबसे ज्यादा अच्छा हो ऊपर लिए गए सुझाओ में किसमे कितना खर्चा हैं, पूरा करने के लिए क्या चाहिए क्या जो चाहिए वो आसानी से मिलेगा, उसमे कैसे कारीगर काम करेंगे पड़े लिखे या अनपढ़ भी कर सकते हैं जैसे ओवर ब्रिज , मेट्रो ट्रैन, रस्ते, या फिर बुलेट ट्रैन आदि सभी सब पूरा रिसर्च होता हैं और कितने दिन में बनेगा कहा बनाना चाहिए और कहा सबसे ज्यादा जरुरी है
तो दोस्तों आपको लगा की हम ओवर ब्रिज बना देते है जिससे ट्रैफिक का समस्या ख़तम हो जायेगा हमने ओवर ब्रिज बनाने का फैसला ले लिया या फाइनल किया |
तो दोस्तों हमारे पास जो सुझाव था उस पर हमने काम किया और कोई अच्छा सा एक सुझाव को चुन लिया अब यहाँ आपका दूसरे फेज का काम ख़तम होता है
3. Planning and organizing phase
दोस्तों आपने फाइनल कर लिया की हमें ओवर ब्रिज बनाना है लेकिन अब उसके लिए आपको बहुत सारी प्लानिंग करनी पड़ेगी और कभी लोगो से परमिशन लेना होता हैं जैसे आपको ओवर ब्रिज बनाना है तो आपको कितने लोग लगेंगे कितनी मैटेरियल्स लगेगा, कितना बजट लगेगा और कहा से बनाना है जिसके जमीं में जा रहा हैं उससे परमिशन लेना होगा या उनकी जमीन लेने पर उन्हें पैसा दिया जाता है या उन्हें कही दूसरे जगह जमीन दिया जाता है जैसा आपने देखा होगा जब किसी के जमीन में कोई रोड या हाइवे बनता है हो उनका कही और जमीं दिया जाता है या उसका पैसा दे दिया जाता हैं
और दोस्तों यदि आप ओवर ब्रिज का काम चालू करवाते हो तो काम तुरंत नहीं हो पायेगा इसके वाले सभी लोगो को कोई दूसरा रास्ता दिया जाता हैं उसका भी प्लानिंग करना और कहा से देना है उसका भी प्लानिंग करना और कितने दिनों के लिए होगा ऐसी बहुत बातो को ध्यान में लिया जाता हैं |
तो दोस्तों यदि यहाँ तक आपका काम हो गया तो आपने तीसरे फेज का भी काम कर लिया हैं अब जो हमारे चौथे फेज में होगा तो चलो अब देखते हैं चौथा फेज |
4. Implementation phase
दोस्तों अभी आपका तीसरा फेज पूरा होता है उसके बाद आपने जो सोचा है उसको अच्छे से हो और मजबूत रहे उसके लिए जरुरी टेस्टिंग की जाती हैं क्या ऐसे यही मानना अच्छा है कौन सा सामान लगाना है जमीन कैसा है आपने ओवर ब्रिज बनाना सोचा है अब उसमे कितनी मजबूती के लिए किस कंपनी का रॉ मटेरियल आएगा और कितने चीज डाली जाएँगी यदि आप वही ब्रिज नहीं के ऊपर बनाते है तो वह की मिट्टी कैसी है क्या ब्रिज का वजन संँभाल लेगा आदि बाते |
दोस्तों गुजरात में स्टेचू ऑफ़ यूनिटी बनाने के लिए कितना दिन वहाँ के जमीन का टेस्टिंग किया गया की क्योकि उनको पता था मेटल का इतनी बड़ी स्टेचू के लिए कैसा जमीन जाहिए |
तो दोस्तों यहाँ हमारा चौथा फेज भी पूरा होता है अब हम देखते है पांचवा और अंतिम फेज
5. Clean-up phase
दोस्तों क्लीन उप फेस में. आपका प्रोजेक्ट पूरा हो गया उसका काम चालू हो गया लेकिन पे बिना काम के चीजों को हटा देना वहाँ साफ रखना क्लीन उप कहलाता हैं |
दोस्तों आपने देखा होगा जब आपके पास में कहहि ब्रिज बना हो और वह पूरा हो गया हो तो वहाँ से सभी बेकार के चीजे हटा देते हैं तो दोस्तों ये कहलाता हैं क्लीन उप
दोस्तों ये आर्टिकल पड़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद्
दोस्तों मैं आशा करता हूँ की आपको इस टॉपिक के सभी फेज समझ आये होंगे अगर आपको वीडियो देखना अछ्हा लगता है तो आप हमारे YouTube चैनल पर जाकर वीडियो देख सकते हैं इसके लिए आपको ब्लू कलर पर क्लिक करना होगा |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any query Please Write here