What is Business Research? In Hindi Gyan By Ashish
हेल्लो दोस्तों मेरा नाम आशीष यादव हैं और आज हम इस आर्टिकल में देखेंगे की बिज़नेस रिसर्च क्या होता हैं
किसी प्रकार का बिज़नेस रिसर्च करना एक सिस्टमेटिक प्रॉसेस होता है जहा से आप कोई भी रिकॉर्डिंग डाटा या इनफार्मेशन को एनालिसिस करने में मदद करता है उसे बिज़नेस रिसर्च कहते हैं |
यदि आप किसी कंपनी या अपने प्रोजेक्ट से सम्बंधित जानकारी चाहते हो तो आपको अपने प्रोजेक्ट के फील्ड में एक्सपर्ट से उसका डाटा या इनफार्मेशन मिल जायेगा और आपको बिज़नेस डिसिशन में भी मदद मिल सकता हैं |
जैसे यहाँ निचे दिए गए तीन बातो पर ध्यान दिया जाता हैं |
कोई भी इनफार्मेशन रिसर्च करने हो तो आपका उद्देयेश किसी को नुकसान पहुंचना नहीं होना चाहिए और आपका इनफार्मेशन Scientific Investigation होना चाहिए
आप क्या डाटा और इनफार्मेशन चाहते हो वो क्लियर होना चाहिए
और सबसे जरुरी आप जो इनफार्मेशन रिसर्च कर रहे हो उसमे आपके मैनेजर का भी मदद होना बहुत जरुरी होता हैं |
यदि कोई व्यक्ति चावल के बारे में डाटा या इनफार्मेशन चाहता हैं तो उसे गेहू का इनफार्मेशन नहीं दे सकते हैं क्योकि उसे गेहू के बारे में नहीं जानना हैं यदि आप गलत इनफार्मेशन कलेक्ट करते हो तो आपको फिर से रिसर्च करना पड़ेगा
निचे हम कुछ बिज़नेस रिसर्च के उदाहरण दे रहे हैं ?
मनो हमें Financial Management का इनफार्मेशन चाहिए
Fundamental Analysis की जानकारी आपको FMCG Sector से मिल जायेगा |
Technical Analysis की जानकारी आपको IT Sector से मिल जायेगा |
PRE and Merger से कंपनी पर क्या प्रभाव पड़ेगा इसके बारे में इनफार्मेशन कलेक्ट करना
FII से कंपनी पर क्या प्रभाव पड़ेगा इसके बारे में इनफार्मेशन कलेक्ट करना
यदि आप इन्वेस्टमेंट करना चाहते हो तो कब कहाँ कैसे करोगे ये आप एक्सपोर्ट के पास से इनफार्मेशन कलेक्ट कर सकते हो |
मनो हमें Human Resource Management का इनफार्मेशन चाहिए
employee performance का इनफार्मेशन ले सकते हैं
employee Motivation and Suggest का इनफार्मेशन ले सकते हैं
employee Training need identification का इनफार्मेशन ले सकते हैं
मनो हमें Marketing Management का इनफार्मेशन चाहिए
ABC Product का ब्रांड awareness जान सकते हैं
अपने Competitors को जान सकते हो
किसी प्रोडक्ट के Buying Behavior को जान सकते हो
यदि आप अपने प्रोडक्ट का Advertisement किये हो तो उसका effect जान सकते हो
आपको किसी के बारे में रिसर्च करते हो तो आपको बता होना चाहिए की हमारे इस Question का जवाब कहा पर सही से मिल सकता है |
आपने ऊपर देखा हमने Financial Management , Human Resource Management , and Marketing Management का उदहारण लिया हैं |
दोस्तों इस article में बस इतना ही मुझे आशा हैं की आपको इस topic में अब कोई समस्या नहीं होगा अगर हैं तो आप कमेंट कर सकते हैं और आप हमारे यूट्यूब चैनल पर भी जा सकते है वहाँ पर आपको Education Video मिलेगा
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any query Please Write here